Baddi Fire: बद्दी में एक दवा फैक्ट्री के स्क्रैप यार्ड में लगी आग
Baddi Fire: बद्दी में एक उद्योग के स्क्रैप यार्ड में लगी आग, दमकल विभाग की टीम मौके पर
बद्दी में एक दवा फैक्ट्री के स्क्रैप यार्ड में आग लग गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है।
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक दवा फैक्ट्री के स्क्रैप यार्ड में आग लग गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बीबीएन। Himachal Fire News: बद्दी के निकट ग्राम पंचायत थाना के तहत एक कबाड़ के गोदाम में आज दिन में अचानक आग लग गई। आज इतनी भयंकर थी कि उसका धुआं जहां पूरे एरिया में फैल गया, तो वहीं प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए कि कहीं कोई उद्योग तो चपेट में नहीं आ गया।
सुबह करीब 11 बजे लगी आग
जांच करने पर पता चला कि यह आग खुले में बने एक कबाड़ में गोदाम में लगी थी, जिसके आसपास अन्य कारखाने भी स्थापित हैं। यहां पर गोदाम मालिक ने प्लास्टिक के क्रेट रखे हुए थे, वो भी जलकर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह आग मंगलवार 11 बजे लगी। गोदाम के अंदर प्लास्टिक के खाली नीले रंग के ड्रम भी रखे हुए और इस कंपनी का स्क्रैप का यहां पर लंबे समय से बड़ा कारोबार था।