Baddi Fire Case: अग्निकांड प्रभावित कामगारों को नए उद्योगों में मिलेगी नौकरी, श्रम अधिकारियों को आदेश जारी
मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार चौधरी ने कहा कि अग्निकांड से प्रभावित कामगारों को यहां पर नए खुलने वाले उद्योगों नौकरी दिलाई जाएगी। कंपनी में ऑन रोल सभी कर्मियों को नियमों के तहत पैसा दिलवाने के लिए भी श्रम अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं।झाड़माजरी की परफ्यूम बनाने वाली फैक्टरी में हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित मजदूरों को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें नए लगने वाले उद्योगों में नौकरी दिलवाई जाएगी। साथ ही जो कामगार कंपनी में पक्के थे और उन्हें पांच साल से अधिक समय हो गया था, उन्हें वीआरएस दिलवाकर पैसा दिलाया जाएगा। जबकि ठेकेदार के तहत रखे गए कामगारों को ठेकेदार अन्य उद्योगों में काम दिलवा देगा। श्रम अधिकारियों के अनुसार किसी भी कामगार को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा।इनकी एक लिस्ट भी कंपनी से मांगी गई है। जो भी कर्मचारी कंपनी में तैनात हैं, उन्हें नियमों के तहत उचित मुआवजा और नौकरी दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी प्रबंधकों से सभी कामगारों का ब्योरा लिया जाएगा। उसके बाद ही इस पर कार्य शुरू होगा। उधर, इस बारे में मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार चौधरी ने कहा कि अग्निकांड से प्रभावित कामगारों को यहां पर नए खुलने वाले उद्योगों नौकरी दिलाई जाएगी। कंपनी में ऑन रोल सभी कर्मियों को नियमों के तहत पैसा दिलवाने के लिए भी श्रम अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं