Baghpat: नेशनल हाईवे पर पुआल से लदा ट्रॉला बना आग का गोला

Baghpat: नेशनल हाईवे पर आग का गोला बना पुआल से लदा ट्रॉला..
हिंदी टीवी न्यूज़, बागपत Published by: Megha Jain Updated Fri, 07 Feb 2025
आशीर्वाद रिसोर्ट के सामने ट्रॉले में आग लगी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस ट्रॉला मालिक की तलाश कर रही है।
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर आशीर्वाद रिसोर्ट के बाहर खड़ा पुआल से लदा ट्रैक्टर ट्रॉला आग का गोला बन गया। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस टीम और अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आशीर्वाद रिसोर्ट के संचालक संजय सिंह ने बताया कि रिसोर्ट के पास हाईवे किनारे पुआल से लदा एक ट्रॉला खड़ा था। बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे ट्रॉले में लदी पुआल में आग लग गई। आग की लपटें उठने पर उन्होंने देखा तो पानी लेकर आए और आग बुझाने का प्रयास किया। हवा चलने के कारण आग नहीं बुझी तो पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद वहां आई अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियों ने आग बुझाई। उधर ट्रैक्टर ट्रॉला के मालिक का पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि ट्रॉला मालिक और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उसी के बाद कार्रवाई की जाएगी।