BAN vs IND Live: बांग्लादेश को तीसरा झटका, मेहदी हसन आउट, शमी की दूसरी सफलता

BAN vs IND Live Score: बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, मेहदी हसन पवेलियन लौटे; शमी को मिली दूसरी सफलता
हिंदी टीवी न्यूज़, दुबई Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Feb 2025
Live Cricket Score Today, BAN vs IND Champions Trophy 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय टीम आज दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत की है। भारत की नजरें इस टूर्नामेंट का जीत से आगाज करना चाहेगी।
IND vs BAN Live Score: शमी को मिली दूसरी सफलता
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। यह शमी का इस मैच का दूसरा विकेट है। शमी की गेंद मेहदी का बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर गई और शुभमन गिल ने कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। मेहदी 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल तंजिद के साथ तौहीद ह्रदोय मौजूद हैं।
IND vs BAN Live Score: तंजिद ने बांग्लादेश की पारी को संभाला
सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने शुरुआती झटकों के बाद बांग्लादेश को संभाला। भारत ने बांग्लादेश को शुरुआत में दो झटके दिए थे, लेकिन तंजिद ने कुछ अच्छे शॉट खेले जिससे बांग्लादेश की पारी संभली। बांग्लादेश ने छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 26 रन बनाए।
IND vs BAN Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता
हर्षित राणा ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बांग्लादेश ने महज दो रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। सौम्य सरकार की तरह शांतो भी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को आउट कर बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका दे दिया है। सौम्य सरकार लगातार शमी की गेंद पर संघर्ष कर रहे थे और आखिरकार पहले ओवर की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। सौम्य खाता भी नहीं खोल सके।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार और तंजिद हसन पारी की शुरुआत करने उतरे हैं, जबकि भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करने मोहम्मद शमी आए हैं।
IND vs BAN Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेशः तंजिद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नहीं खेलेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।
IND vs BAN Live: भारत vs बांग्लादेश ओवरऑल स्टैट्स
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश की टीम अब तक वनडे में 41 बार आमने-सामने आ चुकी है। इसमें से 32 बार टीम इंडिया ने और आठ बार बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा है। किसी तटस्थ स्थान यानी न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें वनडे में 12 बार भिड़ चुकी हैं और भारत ने इसमें से 10 मैच जीते हैं। दो में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है।
IND vs BAN Live: भारत vs बांग्लादेश पिछले पांच वनडे
भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले पांच वनडे में भारत ने दो और बांग्लादेश ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछला मुकाबला अक्तूबर 2023 में खेला गया था। वनडे विश्व के उस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पुणे में सात विकेट से हराया था। वहीं, उससे पहले सितंबर 2023 में दोनों टीमों का कोलंबो में एशिया कप में आमना-सामना हुआ था। तब बांग्लादेश की टीम ने छह रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, दिसंबर 2022 में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया था। वहीं, इस मुकाबले से पहले मीरपुर में लगातार दो मैचों में बांग्लादेश ने भारत को शिकस्त दी थी।
IND vs BAN Live: चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य
क्रिकेट में हाल में उतार-चढ़ाव भरे अतीत ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य कर दिया है। बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला उसका पहला मैच इस टीम से जुड़े मौजूदा सवालों को दूर करने की दिशा में पहला कदम होगा।