Bareilly News: नाथ कॉरिडोर मार्ग पर खुले में मीट-मछली नहीं बिकने देगा नगर निगम, रोज होगी निगरानी
नगर निगम की कार्यकारिणी ने कॉरिडोर के मार्ग पर मीट-मछली की बिक्री पर रोक लगा दी है। दुकानदार खुले में मीट-मछली नहीं बेच सकेंगे। बरेली में नाथ कॉरिडोर मार्ग पर खुले में मीट-मछली की बिक्री नहीं होगी। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने नाथ कॉरिडोर के मार्ग से मंगलवार को अतिक्रमण हटवाया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि कॉरिडोर मार्ग पर खुले में मीट, मछली नहीं बिकने दी जाएगी।
नगर निगम नाथ महोत्सव के आयोजन की तैयारी कर रहा है। नगर निगम की कार्यकारिणी ने कॉरिडोर के मार्ग पर मीट-मछली की बिक्री पर पहले ही रोक लगा दी है। राजस्व निरीक्षक विवेक ने बताया कि पशुपतिनाथ, त्रिवटीनाथ, वनखंडीनाथ, अलखनाथ, मढ़ीनाथ व तपेश्वरनाथ मंदिर वाले मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया गया है।
अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने बताया कि एक टीम रोजाना नाथ मंदिरों वाले मार्गों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी। मार्गों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। खुले में मांस-मछली की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।