Beti Hai Anmol Yojana: बेटी का जन्म होने पर हिमाचल सरकार देती है 10 हजार रुपये, इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
Beti Hai Anmol Yojana: बेटी का जन्म होने पर हिमाचल सरकार देती है 10 हजार रुपये, इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
HP Beti Hai Anmol Yojana 2023 हिमाचल सरकार ने प्रदेश में बेटी है अनमोल योजना चलाई है। इस योजना से बेटियों के हौसलों को नई उड़ान मिल रही है। प्रदेश की अब हर बेटी शिक्षित होगी। इस पहल के तहत हिमाचल सरकार बेटियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। देश भर के राज्यों में ऐसी कई योजनाएं चलाई गई हैं।
HP Beti Hai Anmol Yojana 2023: देश में बेटियों को उनका हक दिलवाने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। अलग-अलग राज्यों में ऐसी ही योजनाएं चल रही है। केंद्र सरकार ने भी ‘बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ’ योजना को बढ़ावा दिया। जैसा की हम सब जानते हैं कि बेटियां अनमोल होती हैं, हिमाचल सरकार ने इसी कड़ी में जुड़ कर ‘बेटी है अनमोल’ योजना शुरू की। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश भर की लड़कियों के पढ़ने का उत्साह बरकरार रखा है।
बेटी है अनमोल’ से होगा यह लाभ
हिमाचल सरकार की यह योजना बेटियों को पढ़ाने में आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है। बेटी का जन्म होने पर हिमाचल प्रदेश सरकार ₹10000 की छात्रवृत्ति पोस्ट ऑफिस या फिर बेटी के बैंक खाते में जमा कर देगी। साथ ही प्रदेश की बेटियों को पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक ₹300 से लेकर ₹12000 तक की आर्थिक सहायता किताबें तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मददगार साबित होगी।
वहीं अगर बाहरवीं के बाद बेटी स्नातक की पढ़ाई जारी रखना चाहती है तो उसे ₹5000 की आर्थिक मदद दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश की इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
कुछ मुख्य बातें
-ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।
-इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
-आवेदक को हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
-परिवार की केवल दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
-योजना के अंतर्गत अभी तक 32.81 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
-अब तक 98193 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
क्या है योजना का उद्देश्य
हिमाचल प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षित करना है। इस योजना के तहत सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी लड़की अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़ सके। अब प्रदेश की बेटियां बिना किसी रोकावट के पढ़-लिखकर देश का नाम रोशन करेंगी। यह समाज में भी बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच में भी बदलाव लाएगी।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
‘बेटी है अनमोल’ योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक की कॉपी, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा प्रदान किया हुआ लेटर होना अनिवार्य है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए edistrict.hp.gov.in इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर जाकर आप बेटी है अनमोल योजना का चयक करें। इसके बाद साइन अप (Sign Up) के विकल्प पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर न्यू यूजर (Register New User) पर क्लिक करें। प्रक्रिया पूरी होने पर लॉगिन टू अप्लाई पर क्लिक कर दें।
स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जहां यूजर आईडी, पासवर्ड व कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर बेटी है अनमोल का फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यापूर्वक भरें। साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर दें। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। इस तरह ‘बेटी है अनमोल’ की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऑफलाइन आवेदन के लिए क्या करें
इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के संबंधित ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क करें। आपको यहां आवेदन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी। फॉर्म लेने के बाद इसमें पूछी जानकारी हो भर दें। इसके बाद ही मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें। बाद में इस फॉर्म को कार्यालय में जमा करवा दें। इस तरह ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।