Bharat Bandh LIVE: पंजाब में बाजार बंद, दिल्ली में रेंग रहे वाहन; कहां-कहां है भारत बंद का असर?

HIGHLIGHTS
- Bharat Bandh Today LIVE: एमएसपी की मांग को लेकर आज किसानों का भारत बंद।
- Farmers Protest LIVE: चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की बीच बैठक बेनतीजा रही।
- Kisan Andolan Live: दिल्ली कूच करने के लिए किसान संघ बनाएंगे रणनीति।Bharat Bandh Today LIVE: किसानों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बैठक बेनतीजा रही। बीती रात 1.30 बजे तक चली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल रहे। बैठक में सकारात्मक चर्चा तो हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।
Bharat Bandh Today LIVE: पंजाब के सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में किसान संगठनों और सरकार के बीच तीसरे दौर की बैठक बेनतीजा रही। बीती रात 1.30 बजे तक चली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल रहे। बैठक में सकारात्मक चर्चा तो हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस बीच आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है।
Bharat Bandh LIVE: नंगल में भारत बंद से लगा लंबा ट्रैफिक जाम
नंगल में ग्रामीण भारत बंद के कारण नैशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसके चलते शहर के अंदर से डायवर्ट किया गए ट्रैफिक ने भी जाम लगा दिया।
Bharat Bandh LIVE: नेशनल हाईवे पर कई जगह यातायात बाधित
संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज ग्रामीण भारत बंद किया गया है। पंजाब में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर में अरैय्या, जालंधर में (पीएपी-फिल्लौर), पठानकोट में एनएच-44 (दिल्ली-जम्मू), एनएच-54 (पठानकोट-अमृतसर), एनएच-154 ( पठानकोट-डल्हौजी, चंबा) और गुरदासपुर बब्बरी बाईपास पर किसानों ने धरना देकर यातायात बाधित कर दिया है।
अमृतसर में भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस का हंगामा
अमृतसर में भाजपा कार्यालय के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किए जाने वाले प्रदर्शन को लेकर पुलिस की ओर से की गई बैरिकेटिंग कर दी गई है। हालगेट के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हो रखे हैं।
Bharat Bandh LIVE माछीवाड़ा में बाजार के साथ बैंक भी बंद
पंजाब में भारत बंद का खासा असर दिख रहा है। यहां के माछीवाड़ा में बाजार बंद है और प्रदर्शनकारियों ने बैंक भी बंद करवा दिए हैं।
भारत बंद को सफल बनाने में जुटे किसान संगठन
किसान संगठन भारत बंद को सफल बनाने में जुटे हैं, लेकिन बंद का असर केवल ग्रामीण क्षेत्र में नजर आ रहा है। शहर में इसका कोई असर नहीं है। किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत कई मांगों को लेकर शुक्रवार को भारत बंद का आवाहन किया है। बिलासपुर में बंद को सफल बनाने के लिए भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता सुबह बाजार में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बाजार में खुली दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया है।Farmers Protest LIVE: बंद को लेकर मिला जुला असर, चंडीगढ़ रोड करेंगे जाम
रूपनगर जिले में किसान और ट्रेड यूनियनों की काल पर भारत बंद को लेकर मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है आधे बाजार बंद है और आधा बाजार खुला है। रूपनगर में रूपनगर चंडीगढ़ मार्ग पर पुलिस लाइन के समक्ष ट्रैफिक लाइट वाले चौक में किसान एकत्र हो रहे हैं।Bharat Band: दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे बंद
दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर पुलिस ने बेरीगेटिंग कर नेशनल हाईवे बंद किया गया।
Farmers Protest LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
भारत बंद के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम हो गया है। यहां यात्रियों को दिल्ली में प्रवेश करने में देरी और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।