Bihar Floor Test Live: ‘हम होंगे कामयाब.. बस कुछ घंटे…’ बिहार में बहुमत परीक्षण से पहले RJD नेता ने भरी हुंकार
HIGHLIGHTS
- Bihar Floor Test LIVE: सोमवार को नीतीश कुमार की अग्निपरीक्षा
- Bihar News LIVE: तेजस्वी यादव के बंगले पर ठहरे हैं विपक्ष के सभी विधायक
- Bihar Floor Test LIVE: बस से विधानसभा रवाना होंगे भाजपा विधायकनीतीश कुमार सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमत (Bihar Floor Test Update) साबित करेंगे। इस बीच, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है। लालू यादव की पार्टी राजद के सभी विधायक भी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बंगले पर पहुंच चुके हैं। वहीं, कांग्रेस के विधायक भी तेजस्वी के बंगले पर ही मौजूद हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पिछले माह की 28 जनवरी को बिहार में एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी। अब सोमवार को विधानसभा में एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट से होकर गुजरेगी।
नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए बहुमत पर वोटिंग का प्रस्ताव सदन में रखेंगे। इसके बाद विधान मंडल का बजट सत्र शुरू होगा। सत्ता परिवर्तन के बाद विधान मंडल का यह पहला सत्र है। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है।
रविवार की शाम जदयू विधायक दल की बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को संबोधित किया। बिहार के विकास के लिए एकजुट रहने की बात कही। एक दिन पहले मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भी जदयू विधायक जुटे थे।
Bihar Floor Test Live: बहुमत परीक्षण से पहले RJD ने फिर दे दिया बड़ा संकेत
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजद ने फिर बड़ा संकेत दे दिया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजीत नहीं…कुछ ही घंटों में सब पता चल जाएगा…लोकतंत्र की जीत होगी। सभी विधायकों ने बिहार को बचाने का संकल्प लिया है। इसका भविष्य और इसके लिए मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने की जरूरत है।
Bihar Floor Test Live: बस से विधानसभा जाएंगे भाजपा के सभी विधायक
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद राजग सरकार की ओर से बजट सत्र के दौरान विधानसभा एवं विधान परिषद में विपक्ष के प्रश्नों का तर्कपूर्ण तरीके से उत्तर देने की रणनीति भाजपा ने रविवार को तय की।भाजपा विधायकों को एक्जीविशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एक्जोटिका में रखा गया है। होटल के बाहर कुछ बसें खड़ी हैं। इनमें विधायकों को विधानसभा ले जाया जाएगा।
Bihar Floor Test Live: तेजस्वी यादव के आवास के बाहर का दृश्य
पटना में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर का दृश्य कुछ ऐसा है।सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट आज 12 फरवरी को विधानसभा में होगा। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है।
Bihar Floor Test Live: तेजस्वी यादव के आवास पर रातभर डटे रहे समर्थक
राजद कार्यकर्ता देर रात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पटना आवास के बाहर एकत्र हुए। समर्थकों ने कहा कि तेजस्वी के लिए हमलोग रात भर डटे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को हाय लगेगी।
Bihar Floor Test Live: फ्लोर टेस्ट से पहले शाहनवाज हुसैन ने बोला विपक्ष पर हमला
बिहार फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-एनडीए सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करेगी। हमारी संख्या बढ़ने वाली है। विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले, कुछ नहीं होने वाला है। अब बिहार में जंगल राज नहीं लौटेगा।
Bihar Floor Test Live: रजौली में जदयू के विधायक को किया डिटेन
नवादा जिले के रजौली में स्थित वन विभाग के अतिथि गृह में जदयू के विधायक डॉ संजीव कुमार सिंह को हिरासत में लेकर रखा गया है। मौके पर डीएम, एसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर उपस्थित हैं। प्रारंभिक जानकारी यह सामने आ रही है कि विधायक के भाई कांग्रेस के एमएलसी हैं और इसी की वजह से यह महागठबंधन में समर्थन करने के फिराक में थे। इसी वजह से बड़े अधिकारियों के आदेश के बाद इन्हें रजौली में डिटेन किया गया है।
Bihar Floor Test Live: राजद ने लगाया ये आरोप
महत्वपूर्ण विश्वास मत से पहले राज्य में या उससे आगे सुरक्षित स्थानों पर विधायकों के स्थानांतरण और स्थानांतरण के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी किसी भी बहाने से तेजस्वी यादव के आवास में प्रवेश करना चाहते थे और पार्टी के खिलाफ अप्रिय घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे।
Bihar Floor Test Live: राजद प्रवक्ता बोले भाजपा करे तो ‘रासलीला’, राजद” करे तो…
तेजस्वी यादव के आवास के बाहर तैनात बल को लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि स्वतंत्र भारत में किसी भी राज्य में ऐसा (पहले) कभी नहीं हुआ। यह विधानमंडल की बैठक है… अगर भाजपा करे तो रासलीला अगर राजद करे तो कैरेक्टर ढीला।