BJP पदाधिकारियों ने कांग्रेस विधायकों की ली चुटकी, कहा- बैनर पर खुद के लगाए फोटो अपने CM की लगाना भूले

सवांददाता हिंदी टीवी समाचार : भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस विधायकों की चुटकी ली है। जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह एवं सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर के विधायक अपनी चिर परिचित संस्था के नाम पर युवा सम्मेलन करने जा रहे हैं। बाकायदा कार्यक्रम आयोजन को लेकर इसके बैनर लगाई जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी शेयर किए जा रहे हैं।
By HINDI TV NEWS
Edited By : AVIRAL JAIN
सुजानपुर विधायक कभी करते थे स्वर्गीय वीरभद्र की स्तुति जब वह मुख्यमंत्री थे और आज के वर्तमान मुख्यमंत्री को बार-बार शर्मसार कर रहे हैं। कभी मुख्यमंत्री के ग्रह जिला हमीरपुर आने पर हो जाते हैं गायब तो कभी छीटाकशी करने के लिए महाभारत के दोहे सुनाते नजर आते है। अब नोबत यहां तक आ गई है की हमीरपुर जिला के कांग्रेस विधायक अपने जिला के मुख्यमंत्री को ही आइना दिखाने लग पड़े हैं।पदाधिकारियों ने इस पर चुटकी ली है। जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह एवं सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर के विधायक अपनी चिर परिचित संस्था के नाम पर युवा सम्मेलन करने जा रहे हैं। बाकायदा कार्यक्रम आयोजन को लेकर इसके बैनर लगाई जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि इस बैनर के ऊपर इस कार्यक्रम में कौन-कौन मुख्य अतिथि होंगे उसकी फोटो लगाई गई है। जाहिर है कि विधायक राजेंद्र राणा जो अब कांग्रेस के विधायक हैं। उनकी संस्था का यह कार्यक्रम है तो इसे कांग्रेस का कार्यक्रम कहना गलत नहीं होगा और उससे भी बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जो विधायक पहुंच रहे हैं। जिनके वकायदा फोटो इस बैनर पर लगाए गए हैं।