BJP बागियों का सहारा लेने में जुटी, हिसार में मंत्री गंगवा और पोपली पहुंचे

बागियों का सहारा लेने में जुटी BJP: हिसार में तरूण जैन के घर पहुंचे मंत्री गंगवा व मेयर प्रत्याशी पोपली, बोले
हिंदी टीवी न्यूज़, हिसार (हरियाणा) Published by: Megha Jain Updated Tue, 25 Feb 2025
विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव में भी विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया वार शुरू कर दिया है। उन्होंने हलोपा सुप्रीमो की ओर से विधानसभा चुनाव में वार्ड 14 के एक युवक को पटका पहनाकर भाजपा में शामिल करते हुए तस्वीर जारी की।
भाजपा में बागियों की रोक के बाद मंगलवार सुबह प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली तरूण जैन के आवास पर पहुंचे। तरूण जैन ने दोनों का स्वागत करते हुए पूरी तरह से भाजपा का साथ देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही हूं।
इस मौके पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि चुनाव एकतरफा हो गया है। प्रजातंत्र में सत्ता व विपक्ष दोनों को मजबूत होना चाहिए। कांग्रेस विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही। नेतृत्व विहिन कांग्रेस लोगों की आवाज नहीं उठा पा रही। भाजपा में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। किसी गुट ने सीएम का कार्यक्रम रद्द नहीं कराया।कुछ व्यस्तता के कारण सीएम का कार्यक्रम रद्द हुआ। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सावित्री जिंदल भी हमारे साथ हैं। तरूण जैन ने भाजपा का समर्थन किया है। पार्टी में शामिल करने का फैसला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का है।
सिरसा में विधायक सेतिया ने तस्कर संग फोटो डालकर भाजपा के उम्मीदवार को घेरा
विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव में भी विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया वार शुरू कर दिया है। उन्होंने हलोपा सुप्रीमो की ओर से विधानसभा चुनाव में वार्ड 14 के एक युवक को पटका पहनाकर भाजपा में शामिल करते हुए तस्वीर जारी की। इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने हलोपा सुप्रीमो की जगह वार्ड 14 के भाजपा प्रत्याशी अंग्रेज बठला पर निशाना साधा। वहीं, भाजपा-हलोपा प्रत्याशी अंग्रेज बठला ने इस मामले में कहा है कि किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता है कि वह अपराधी है। यह विधानसभा चुनाव की तस्वीर है। गोकुल सेतिया के भी गैंगस्टर के साथ फोटो हैं। उसे सोशल मीडिया पर डालकर मैं भी वीडियो जारी करूंगा।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर गोकुल सेतिया के वीडियो भी गैंगस्टर के साथ डाले गए थे। उस दौरान सेतिया सफाई देते हुए नजर आए थे और हलोपा के नेताओं पर ही उन्होंने आरोप लगाए थे। इस बार विधायक ने स्वयं सोशल मीडिया वार की पहल की है। गौरतलब है कि एंटी नारकोटिक्स टीम ने दो किलो अफीम तस्करी के मामले में सिरसा के कीर्ति नगर की गली नंबर पांच निवासी गौरव शर्मा को पकड़ा था जो मौजूदा समय में कोर्ट कॉलोनी में रहता है। उसे सिरसा बस स्टैंड पर पकड़ा गया था।
सोशल मीडिया पोस्ट कर विधायक ने यह लिखा विधायक सेतिया ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा – चलो माना, कांडा साहब शायद इस लड़के को नहीं जानते होंगे, जिसकी जॉइनिंग वार्ड 14 का इनका प्रत्याशी करवा रहा है। मैं वार्ड 14 के लोगों को आगाह करना चाहता हूं, जो वहां का भाजपा व हलोपा का प्रत्याशी है। सभी उससे अच्छे से परिचित हैं कि उसने क्या-क्या कारनामे कर रखे हैं। किस प्रकार की उसकी मंडली है, जो नई पीढ़ी को नशे के अंधकार में धकेलने का काम कर रही है। दो किलो अफीम तस्करी में पकड़े युवक की ज्वाइनिंग पार्टी में कराई जाती है। अगर ऐसे प्रतिनिधि अपने वार्ड के लिए चुनोगे तो ये समाज का बेड़ागर्क कर देंगे।