Chandigarh: पंजाब में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ
पंजाब में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ: हाईकोर्ट ने आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को किया खारिज
हिंदी टीवी, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Thu, 03 Oct 2024
पंजाब में 15 अक्तूबर को पंचायत चुनाव होंगे। उसी दिन शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने वीरवार को पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर दाखिल 170 याचिकाओं का निपटारा करते हुए पंचायत चुनाव का रास्ता साफ कर दिया है।
चुनाव में आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जिन याचिकाओं में वोट काटने या गलत वार्ड बंदी की बात कही गई थी, उन याचिकाओं को मंजूर कर लिया गया है।
हाईकोर्ट में चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि जिनके वोट काटे हैं, उन्हें सही किया जाए। जिनके वोट गलत वार्ड में दिखाए गए हैं, उन्हें भी दुरुस्त किया जाए। नो ड्यूज जारी न होने को लेकर दाखिल याचिकाओं को मंजूर करते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि आज ही नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएं। इन याचिकाओं का निपटारा होने के साथ ही चुनाव का रास्ता साफ हो गया।