Chandigarh: मनीमाजरा में मंदिर तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम का विरोध

Chandigarh: मनीमाजरा में मंदिर तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम का विरोध, जेसीबी के सामने डटे मेयर कुलदीप कुमार
तहसीलदार कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट दताराम पांडे के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मंदिर तोड़ने के लिए मनीमाजरा के सुभाष नगर में पहुंचा लेकिन मेयर कुलदीप कुमार जेसीबी मशीन के सामने खड़े हो गए और तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध शुरू किया।
मनीमाजरा के सुभाष नगर में गुरुवार को मंदिर तोड़ने आई प्रशासन की टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सुबह 9:30 बजे प्रशासन के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे थे। तहसीलदार कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट दताराम पांडे के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने के लिए पहुंचा लेकिन मेयर कुलदीप कुमार जेसीबी मशीन के सामने खड़े हो गए और तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध शुरू किया।
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। प्रशासन और अधिकारियों के बीच तनाव बढ़ गया। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का मुआयना करने के लिए एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर मंदिर तोड़ने की कार्रवाई को शुरू कर दिया है।