Chandigarh Mayor Election: आप और कांग्रेस उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

Chandigarh Mayor Election: आप और कांग्रेस उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, भाजपा कुछ देर बाद घोषित करेगी नाम
चंडीगढ़ में मेयर का पद एक साल के लिए होता है। मेयर पद इस साल अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। सबकी नजरें अनुसूचित जाति से आने वाले पार्षदों पर हैं। वर्तमान में मेयर बनाने के लिए भाजपा के पास पर्याप्त आंकड़े हैं लेकिन किसी पार्टी के पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की तो खेल बिगड़ सकता है। मेयर चुनाव में पार्षदों की तरफ से क्रॉस वोटिंग का अंदेशा बरकरार रहता है।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आज नामांकन भरे जा रहे हैं। कांग्रेस ने मेयर पद पर पार्षद जसबीर सिंह बंटी को मैदान में उतारा है। सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह गाबी और डिप्टी मेयर के लिए निर्मला देवी मैदान में होंगी। आज सभी ने नामांकन भर दिया है।
आम आदमी पार्टी ने पार्षद कुलदीप टीटा को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। नेहा को सीनियर डिप्टी मेयर और पूनम को डिप्टी मेयर के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। तीनों ने नामांकन भर दिया है। आप के सभी पार्षद रोपड़ के एक रिसॉर्ट से चंडीगढ़ पहुंचे थे। अब वे फिर वापस वहीं चले जाएंगे।
भाजपा के उम्मीदवार तीन बजे नामांकन भरने के लिए नगर निगम ऑफिस पहुंचेंगे।
शुक्रवार को पूरे दिन जोड़तोड़ की जद्दोजहद चलती रही। चर्चाएं चल रही हैं कि 18 से पहले आप-कांग्रेस के बीच सहमति बन सकती है।शनिवार सुबह 11 से शाम पांच बजे के बीच सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय में नामांकन भरे जाएंगे। कांग्रेस के उम्मीदवार दोपहर 12 बजे नामांकन के लिए पहुंचेंगे।
भाजपा ने सुबह 11 बजे सेक्टर-33 स्थित कार्यालय में सभी पार्षदों की बैठक बुलाई है। इसके बाद नामांकन के लिए सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचेंगे। आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद अभी भी रोपड़ के एक रिजॉर्ट में हैं। वह भी सुबह 11 बजे वहां से नामांकन के लिए निकलेंगे। कांग्रेस ने भले अपने पत्ते खोल दिए हैं लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार कर रही है ताकि उसके हिसाब से रणनीति बनाई जा सके। आप के पार्षद बैठे भले रोपड़ में हैं, लेकिन वे चंडीगढ़ में स्थिति का जायजा ले रहे हैं और अपने वार्ड के लोगों के माध्यम से शहर का हाल जान रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद एकजुट हैं और शहर की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता ने आप को बहुमत दिया था, इसलिए मेयर हमारा ही बनेगा। शनिवार को नामांकन भरा जाएगा। गठबंधन का फैसला पार्टी हाईकमान करेगी। – डॉ. एसएस अहलूवालिया, प्रदेश सह-प्रभारी, आप