Chitta Mafia: 3 तस्करों को मुर्गा बना कर पीटा, रैंज अफसर का बेटा बोला- ‘कभी-कभी पीता हूं’

Chitta Mafia: 3 चिट्टा तस्करों को मुर्गा बनाकर पीटा, रैंज अफसर का बेटा बोला- मैं कभी-कभी पीता हूं
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 05 Mar 2025
Chitta Mafia Video: कुल्लू में ग्रामीणों ने चिट्टा तस्करों और ड्रग एडिक्ट्स को पकड़कर पीटा और मुर्गा बनाया. हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी बढ़ रही है, जिससे दो महीने में 9 युवकों की मौत हो चुकी है.
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में अब चिट्टा तस्करों की शामत आ गई है. कुल्लू में ग्रामीणों ने कुछ नशा तस्करों और ड्रग एडिक्ट को पकड़कर धुनाई कर डाली. साथ ही तीन युवकों को मुर्गा भी बनाया. मामला कुल्लू जिले के रायसन का है. घटना की वीडियो भी सामने आई है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी से मामलों में बेहताशा इजाफा हुआ है. मंडी, कुल्लू, शिमला, कांगड़ा और सोलन में चिट्टे का प्रकोप देखा जा रहा है और अब लोग खुद ही चिट्टा तस्करों और इस नशे का सेवन करने वालों से निपटने के लगे हैं. इसी कड़ी में कुल्लू के रायसन में लोगों ने कुछ युवकों को धर लिया. वीडियो में युवकों से पूछताछ की जाती है तो एक युवक बताता है कि वह मंडी के बालीचौकी का है और कभी कभी चिट्टा लेता है. दूसरा युवक, जो कि खुद को लाहौल स्पीती के केलांग का रहने वाला बताता है.
हालांकि, वह नशा लेने से इंकार करता है. वहीं, एक अन्य युवक नग्गर का रहने वाला है और कहता है कि वह केवल भांग पिता है. वीडियो में युवक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी गाड़ी में फॉयल पेपर भी रखा था. एक युवक यह भी बताता है कि कौन कुल्लू में चिट्टा बेच रहा है. सोशल मीडियो कुल तीन वीडियो वायरल हुए हैं और इनमें एक वीडियो में नजर आ रहा है कि तीनों युवकों को मुर्गा बनाकर पीटा जा रहा है. युवक ने बताया कि पतलीकुहल में नेपाली चिट्टा बेच रहा है. एक युवक ने बताया कि वह कभी कभी चिट्टा पिता है और उसके पिता रैंज ऑफिसर है.
अब तक 9 युवकों की मौत
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की ओवरडोज से बीते दो महीने में 9 युवकों की मौत हो चुकी है. शिमला में तीन, मंडी में दो, कुल्लू में दो, बिलासपुर और सोलन में एक एक युवक की जान गई है. ड्रग ओवरडोज से लगातार युवाओं की जान जा रही है.