Chitta Smuggling: शाह गिरोह का खुलासा, टैक्सी चालक और कांस्टेबल भी शामिल

Chitta Smuggling: शाह गिरोह का खुलासा, टैक्सी चालक व करते थे चिट्टे की तस्करी, एक कांस्टेबल भी शामिल
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 13 Feb 2025
पुलिस ने जांच में मिले तथ्यों के आधार पर दावा किया है कि पुलिस कर्मी भी नशा तस्करी में संलिप्त था। इसके अलावा कारोबारी, छात्र, टैक्सी ऑपरेटर और सरकारी कर्मचारी भी शाह के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं।
अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह ने जिला शिमला में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क इस कदर फैला रखा था कि उसने समाज के हर वर्ग में पैठ बना ली थी। हैरानी की बात है कि इसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। पुलिस ने जांच में मिले तथ्यों के आधार पर दावा किया है कि पुलिस कर्मी भी नशा तस्करी में संलिप्त था। इसके अलावा कारोबारी, छात्र, टैक्सी ऑपरेटर और सरकारी कर्मचारी भी शाह के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं। इसमें से कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि कइयों को पकड़ने के लिए तथ्य जुटाए जा रहे हैं।
युवा नशा तस्करी के इस काले कारोबार से जुड़े थे: पुलिस
पुलिस के मुताबिक लाखों कमाने के लालच में युवा नशा तस्करी के इस काले कारोबार से जुड़े थे। बैंक खातों की जांच में इनके सरगना के साथ लाखों के लेनदेन की बात सामने आई है। इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार पांच लोगों को पुलिस ने बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अय इन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।