CM Sukkhu:बेबी इन्फ्लूएंजा पर प्रदेश सरकार की नजर

Himachal News: चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी को लेकर राज्य सतर्क, सीएम सुक्खू बोले- बेबी इन्फ्लूएंजा पर प्रदेश सरकार की नजर
चीन में बच्चों में निमोनिया जैसी बीमारी फैल रही है। इस बीमारी के कारण बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं अब भारत भी सतर्क हो गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि चीन में फैल रहे बेबी इन्फ्लूएंजा पर प्रदेश सरकार की नजर है। आइसीएमआर द्वारा राज्य सरकारों को जारी दिशानिर्देश का पालन किया जाएगा।
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि चीन में फैल रहे बेबी इन्फ्लूएंजा पर प्रदेश सरकार की नजर है। संक्रमण के मद्देनजर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) द्वारा राज्य सरकारों को जारी दिशानिर्देश का पालन किया जाएगा। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) में ऐसे मामलों पर सरकार की नजर है।
हरी झंडी मिलते ही मंत्रियों के तीन पद भर दिए जाएंगे
शिमला में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिलते ही मंत्रियों के तीन पद भर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर चीज का एक समय होता है। जैसे ही हाईकमान उचित समझेगा मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। कांग्रेस ने सत्ता से आने पहले 10 गारंटी दी थी, जिनमें से एक स्टार्टअप योजना भी है। इसके पहले चरण की शुरुआत ई-टैक्सी के रूप में सरकार ने कर दी है।
ई-टैक्सी योजना से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में 680 करोड़ रुपये की स्टार्टअप योजना शुरू करने की गारंटी दी थी। इस गारंटी को पूरा करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ी है। स्टार्टअप योजना का पोर्टल खुलते ही 70 युवाओं ने ई-टैक्सी के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाना है, जिस दिशा में सरकार काम भी कर रही है। ई-टैक्सी योजना से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।