Cryptocurrency: पैसा लगाकर नींद कर ली हराम, न इधर के रहे, न ही उधर के, जाएं तो कहां
जिला में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 200 करोड़ के फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। आलम यह है कि क्रिप्टोकरंसी के खेल में फंसे लोग न इधर के रहे न उधर के। जिन्होंने लोगों को विश्वास में लेकर पैसा जमा करवाया था, उनकी रातों की नींदे हराम हो गई हैं तथा इनवेस्ट करने वालों की टेंशन का तो हिसाब ही नहीं लगाया जा सकता।
हमीरपुर सहित मंडी, कांगड़ा के हजारों लोग फ्रॉड के इस जाल में इस कद्र फंसे हुए हैं कि कुछ समझ नहीं आ रहा। कहां से न्याय मिलेगा, इसका भी कोई रास्ता साफ नहीं दिख रहा है। सुख चैन खो चुके लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं। लोगोंं का कहना है कि पुलिस उनकी बात को नजरअंदाज कर रही है।
बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस महकमे के लोग भी इस फ्रॉड का शिकार हुए तथा संलिप्त भी हैं। मामला वर्ष 2019 का बताया जा रहा है कि जब एक कंपनी ने लोगों को रुपया डॉलर के रूप में इंनवेस्ट करने के लिए लुभावने प्लान दिए। नौ से दस महीने में पैसा डबल करने के दावे कर रही कंपनी ने लोगों को पैसा इनवेस्ट कर दिया। पैसा जमा करने के बाद लोगों को प्लान के मुताबिक पैसा वापस भी मिलने लगा। पैसा डबल करने का ऐसा भूत लोगों पर सवार किया कि कंपनी में करोड़ों की इनवेस्टमेंट कर डाली। हमीरपुर जिला से ही सैकड़ों लोगों ने कंपनी में पैसा जमा कर दिया। जब कंपनी के पास करोड़ों जमा हो गए तो कंपनी का नाम बदल दिया गया। कंपनी का कई बार नाम बदला तथा अब हालात ऐसे हैं कि जमा किए गए करोड़ों रुपयों पर कंपनी ने कुंडली मार ली है। लोगों को पैसा नहीं मिल रहा ऐसे में लोग छटपटा रहे हैं।