Cyber Crime: शातिरों ने विधायक राजेंद्र राणा के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, मांग रहे पैसे
सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के नाम से किसी शातिर ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। आरोपी फर्जी अकाउंट के जरिये मैसेंजर से लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। अलग-अलग लोगों को भेेजे मैसेज में शातिर ने गूगल पे के माध्यम से 20 हजार रुपये की मांग की है।
एक अन्य मैसेज में शातिर ने लिखा है – मेरे गूगल अकाउंट में कोई तकनीकी खराबी है, इसलिए मेरा दोस्त आपके गूगल पे अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर रहा है। आप यह राशि अगले दो दिन में मुझे वापस कर देना।
इस बारे में जब विधायक को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए शिकायत पत्र सौंपा है। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि किसी अज्ञात ने उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है।
आरोपी फर्जी अकाउंट के जरिये पैसों की मांग कर रहा है। इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई है। विधायक ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मैसेज पर कोई भी व्यक्ति पैसे ट्रांसफर न करे।