David Miller टी20 में दक्षिण अफ्रीका के लिए ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, गेल-कोहली के आलीशान क्लब से जुड़े
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में एक बेहद खास उपलब्धि हासिल की। मिलर ने टी20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। डेविड मिलर टी20 क्रिकेट में 10000 या ज्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एसए20 लीग में यह खास उपलब्धि हासिल की
HIGHLIGHTS
- डेविड मिलर टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने
- डेविड मिलर ने एसए20 2024 के एलिमिनेटर मैच में जोबर्ग सुपरकिंग्स के खिलाफ 47 रन बनाए
- पार्ल रॉयल्स को एलिमिनेटर मैच में सुपरकिंग्स के हाथों 9 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी डेविड मिलर ने बुधवार को अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज कराया जब वो टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बने। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एसए20 के एलिमिनेटर मैच में जोबर्ग सुपरकिंग्स के खिलाफ 47 रन की पारी खेलने के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की।डेविड मिलर ने जैसे ही 28वां रन पूरा किया, तो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास की रिकॉर्ड बुक पर अपना नाम दर्ज कराया। वैसे, टी20 क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार करने के मामले में डेविड मिलर 12वें स्थान पर काबिज हैं।
10 हजारी बल्लेबाज
बता दें कि डेविड मिलर से पहले 11 खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इनके नाम हैं- क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (13077), किरोन पोलार्ड (12577), एलेक्स हेल्स (12002), विराट कोहली (11994), डेविड वॉर्नर (11860), आरोन फिंच (11458), रोहित शर्मा (11156), जोस बटलर (11146), कॉलिन मुनरो (10602) और जेम्स विंस (10019)।
एसए20 में मिलर का प्रदर्शन
किलर मिलर के नाम से लोकप्रिय डेविड ने मौजूदा एसए20 लीग में दमदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 मैचों में 30 की औसत और 118.2 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए हैं। सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क में प्रीटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 75 रन मिलर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही।
सुपरकिंग्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में मिलर नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 40 गेंदों में चार चौके व दो छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। इमरान ताहिर ने मिलर को अपना शिकार बनाया। मिलर की पारी के कारण पार्ल रॉयल्स ने 18.5 ओवर में 138 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हालांकि, जोबर्ग सुपरकिंग्स ने 40 गेंदें शेष रहते एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।