Delhi: कक्षा 8 के छात्र की आंख में संदिग्ध हाल में चोट लगने से चली गई रोशनी; स्कूल प्रशासन की भूमिका पर सवाल
कक्षा 8 के छात्र की आंख में संदिग्ध हाल में चोट लगने से चली गई रोशनी
दिल्ली के जामिया नगर स्थित नूर नगर सर्वोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र की स्कूल के अंदर आंख फूटने का मामला सामने आया है। 16 जुलाई को 13 वर्षीय सूफियान सलमानी स्कूल में पहले पीरियड के बाद पानी पीने निकला था। इस बीच उसकी आंख में अज्ञात वस्तु आकर लगी।
सूफियान खून से लथपथ हो गया। स्कूल के छात्रों ने उसे खून से लथपथ देखा तो पास के एक नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बीच छात्र के माता-पिता भी वहां पहुंच गए। छात्र को एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स के आंखों के अस्पताल भेज दिया गया।उसी दिन छात्र का इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया। फिलहाल छात्र की एक आंख की रोशनी चली गई है। डॉक्टरों को कहना ही कुछ समय बाद आंख की एक और सर्जरी कर आंख की रोशनी लाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं स्कूल प्रशासन की भूमिका पर परिवार ने सवाल खड़े किए हैं।
सरकारी स्कूल का न तो कोई टीचर और न ही प्रिंसिपल मदद के लिए सामने आया है। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिवार स्कूल पहुंचा तो उनके साथ प्रिंसिपल ने बदसलूकी की।
सोमवार को पुलिस ने भी मामले से अपना पलड़ा झाड़ लिया। सूफियान के पिता का आरोप है कि स्कूल के अंदर बच्चे को चोट लगी है, यह स्कूल की जिम्मेदारी है। बच्चे को चोट कैसे लगी, पुलिस इसका पता लगाए।
अब परिवार बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट जाने की बात कह रहा है। सूफियान परिवार के साथ ओखला विहार में रहता है। इसके परिवार में पिता फुरकान, मां इमराना, एक बड़ा भाई और दो बहनें हैं। पिता जामिया नगर इलाके में सैलून चलाता है। फिलहाल सूफियान का इलाज जारी है