Delhi: आठवीं, नौवीं और 11वीं के छात्रों का स्किल सुधारने की तैयारी, शिक्षा निदेशालय ने एक्शन प्लान किया तैयार
आठवीं, नौवीं और 11वीं के छात्रों का स्किल सुधारने की तैयारी
शिक्षा निदेशालय ने सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों की पिछली कक्षाओं की आधारभूत दक्षताओं को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। निदेशालय ने इसके लिए दो सप्ताह का एक्शन प्लान तैयार किया है। इस प्लान के आधार पर सोमवार (15 जुलाई) से कक्षाओं की शुरूआत करने को कहा गया है। इन कक्षाओं के लिए ऐसे छात्रों की पहचान की गई है जो छात्र किसी विषय में ग्रेस अंकों से पास हुए हों, कंपार्टमेंट परीक्षा देने के बाद पास हुए हों, छात्र ने किसी विषय में 40 फीसदी या उससे कम अंक प्राप्त किए हों।
छात्रों की दक्षताओं को जीरो पीरियड, स्कूल घंटों के बाद 30 मिनट की सुधारात्मक कक्षाओं में सुधारा जाएगा। शिक्षा निदेशालय का मानना है कि इससे छात्रों के सीखने के अंतर को सुधारने में भी मदद मिलेगी। इस संबंध में निदेशालय ने स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय के अनुसार आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों की पिछली कक्षाओं की आधारभूत दक्षताओं को मजबूत करने की कार्य योजना तैयार की गई है। निदेशालय के अनुसार, छात्रों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और सीखने के अंतर को पाटने के लिए पर्याप्त आधारभूत दक्षताओं को विकसित करने की आवश्यकता है। इसके लिए पिछली कक्षाओं के ऐसे विषयों के टॉपिक की पहचान की गई है जिनमें छात्रों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इन विशेष कक्षाओं के लिए एक स्पेशल टाइम टेबल तैयार करने को कहा गया है। शिक्षकों को छात्रों की बुनियादी विषय शब्दावली से परिचित कराने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।