Delhi: जीटीबी में मरीज की हत्या के बाद भी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था लचर, कहीं भी नहीं दिखी अतिरिक्त चौकसी
जीटीबी में मरीज की हत्या के बाद भी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था लचर
पूर्वी दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल में मरीज की दिनदहाड़े हत्या के 48 घंटे बाद भी मंगलवार को राजधानी के अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं दिखी। अधिकतर अस्पतालों के गेट पर मेडल डिटेक्कर नहीं दिखा, सिर्फ सुरक्षा गार्ड डंडा फटकारते नजर आए। अस्पताल के प्रवेश गेट पर किसी की भी जांच नहीं की गई। जीटीबी को छोड़कर किसी भी अस्पताल में गेट व गार्ड के हाथ में मेटल डिटेक्टर नहीं दिखा। कुछ अस्पतालों में तो सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं किए गए थे।
स्वामी दयानंद अस्पताल बेरोकटोक प्रवेश करते दिखे मरीज-तीमारदार
पूर्वी दिल्ली का स्वामी दयानंद अस्पताल में मरीजों का दबाव ज्यादा है। एमसीडी का यह अस्पताल जीटीबी अस्पताल से चंद कदमों की दूरी पर है। बावजूद इसके मंगलवार को अस्पताल में कहीं भी कुछ खास सुरक्षा नहीं दिखी। अस्पताल में मरीज के साथ तीमारदार और दूसरे लोग बेरोकटोक प्रवेश करते दिखे। मुख्य गेट और आपातकालीन विभाग के बाहर सुरक्षा गार्ड तक दिखाई नहीं पड़े। यही नहीं, मुख्य द्वार पर पार्किंग में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के कारण अव्यवस्था दिखी। अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा गार्ड हैं। इन्हें सभी प्रमुख जगहों पर लगाया गया है। हालांकि इनके पास अभी मेटल डिटेक्टर नहीं हैं। यह देने की प्रक्रिया की दिशा में काम चल रहा है। -डॉ. नरोत्तम दास, एमएस, स्वामी दयानंद अस्पताल