Delhi Airport: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी से दिल्ली हवाई अड्डे पर भी सेवाएं प्रभावित; Airport ने किया ये पोस्ट
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी से दिल्ली हवाई अड्डे पर भी सेवाएं प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड में अचानक आई गड़बड़ी (Microsoft server Down) के कारण पूरी दुनिया अभी तकनीकी समस्याओं से जूझती हुई दिखाई दे रही है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर (Microsoft Server Outage) छप होने से दुनियाभर की एयरलाइंस प्रभावित हुई है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने किया पोस्ट
इसी के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि “वैश्विक आईटी मुद्दे के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
बता दें आईजीआई एयरपोर्ट पर चेक इन में समस्या आ रही है। कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। मैनुअली चेक इन किया जा रहा है। उड़ानों के प्रस्थान में भी विलंब होने की संभावना है।
देश के सभी एयरपोर्ट पर असर
बिना चेकइन के यात्रियों का बोर्डिंग नहीं हो सकता। यह समस्या केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के सभी बड़े एयरपोर्ट पर देखने को मिल रही है।