Delhi Election 2025: दिल्ली में फाइनल वोटर लिस्ट जारी
![Nirvachan](https://www.hinditvnews.co.in/wp-content/uploads/2025/01/nirvachan-660x400.jpg)
Delhi Election 2025: दिल्ली में फाइनल वोटर लिस्ट जारी, एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
हिंदी टीवी न्यूज़, नई दिल्ली Published by: Megha Jain Updated Mon, 06 Jan 2025
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। चुनाव आयोग ने इस सूची को जारी किया है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता है। जिसमें 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। फाइनल वोटर सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है।
इस हफ्ते हो सकता है चुनाव की तारीख का एलान
चुनाव आयोग की ओर से कई बैठकों का दौर चल रहा है। बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीख की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है। हालांकि, अभी तारीखों पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।