Delhi-NCR Rains: मौमस हुआ मेहरबान, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बरसे बदरा; कई जगह लगा जाम

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बरसे बदरा; कई जगह लगा जाम
दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी समेत नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में बारिश हुई। जहां पहाड़ों पर बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में पारा गिर गया है। मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था।
दिल्ली-एनसीआर में आज ऐसा है मौसम
नोएडा में सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे। 10 बजे के करीब धूल भरी तेज हवाएं चलीं। जिसके बाद अब हल्की बारिश हुई। दिल्ली के नरेला, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट और महरौली में अगले दो घंटे में बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश
पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी है। उत्तर प्रदेश में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार ने आशंका जताई है कि 10 जुलाई से मानसूनी फिर से रफ्तार पकड़ेगा।