Dholpur: बेकाबू ट्रक पलटने से दो दोस्तों की मौत, आग में झुलसी जिंदगी

Dholpur: बेकाबू ट्रक पलटने से दो दोस्तों की मौत, आग की लपटों में झुलसी जिंदगी, शादी में जाने के लिए निकले थे
हिंदी टीवी न्यूज़, धौलपुर Published by: Megha JainUpdated Wed, 26 Feb 2025
शहर के बाड़ी रोड पर मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया, जब सामान से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक के नीचे बाइक सवार दो दोस्त दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक में भरे सामान में आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
शहर के बाड़ी रोड पर मंगलवार की शाम एक भीषण हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना 220 केवी जीएसएस के सामने हुई, जहां सामान से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। दुर्भाग्यवश उसी वक्त बगल से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक ट्रक के नीचे दब गए और उसके बाद ट्रक में आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।
हादसा के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की। आग की लपटों में घिरे ट्रक और उसके नीचे दबे युवकों को बचाने के लिए क्रेन मंगाई गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकालकर तुरंत जिला अस्पताल धौलपुर पहुंचाया लेकिन गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान 19 वर्षीय अरविंद पुत्र मातादीन और 22 वर्षीय विजय उर्फ करूआ पुत्र पप्पू के रूप में हुई, जो धौलपुर शहर के भोगीराम नगर कॉलोनी के निवासी थे। परिवार वालों के अनुसार दोनों दोस्त एक शादी समारोह में जाने के लिए बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बाड़ी से धौलपुर की ओर आ रहा ट्रक लहराते हुए तेज रफ्तार में था और अचानक बेकाबू होकर पलट गया, जिसके नीचे बाइक सवार दोनों दोस्त दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी धौलपुर सुमित मेहरड़ा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद टीम के साथ मिलकर बचाव कार्य किया और हालातों को नियंत्रण में लाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर दोनों युवकों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
यह पूरा हादसा पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे ट्रक की रफ्तार और बेकाबू होने की स्थिति साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।