ED Raid: लुधियाना में आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड
ED Raid: लुधियाना में आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड, मनीष सिसोदिया का ट्वीट-हम नहीं झुकेंगे
हिंदी टीवी न्यूज, लुधियाना (पंजाब) Published by:Megha Jain Updated Mon, 07 Oct 2024
ईडी की टीमों ने सुबह ही इनके ठिकानों एवं इनके कुछ करीबी व्यापारिक साझेदारों के यहां भी दबिश दी। हेमंत सूद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का करीबी है। अनाज माल ढुलाई मामले में आशु का नाम आने के बाद हुई जांच के बाद अब हेमंत सूद पर कार्रवाई की गई है।
लुधियाना में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड हुई है। इसके अलावा फाइनेंसर हेमंत सूद के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीमों ने सुबह ही इनके ठिकानों एवं इनके कुछ करीबी व्यापारिक साझेदारों के यहां भी दबिश दी। हेमंत सूद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का करीबी है। अनाज माल ढुलाई मामले में आशु का नाम आने के बाद हुई जांच के बाद अब हेमंत सूद पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि जांच में विदेशी लेन देन भी सामने आए हैं।
आप की तीखी प्रतिक्रिया
ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा-आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ईडी वाले रेड कर रहे है।
वहीं संजीव अरोड़ा ने कहा कि मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, तलाशी अभियान के कारण के बारे में निश्चित नहीं हूं, एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए।