Entertainment Top News 3rd November: रजनीकांत के फैन ने बनवाया मंदिर, रिलीज से पहले टाइगर 3 का नया प्रोमो आउट

Entertainment Top News 3rd November मनोरंजन की दुनिया में कोई न कोई हलचल देखने को मिल ही जाती है। हाल ही में रजनीकांत के एक बड़े फैन ने उनके नाम का तमिलनाडु में एक मंदिर बनवा दिया तो वहीं टाइगर 3 का नया प्रोमो आउट हुआ। पढ़ें टॉप 5 न्यूज-
Entertainment Top News 3rd November: साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों और दुनियाभर में रजनीकांत ने अपने अभिनय से फैंस के दिलों के हमेशा राज किया है। उनके लिए दीवानगी साफ तौर पर देखने को मिलती है। हाल ही में उनके एक फैन ने थालाइवा रजनीकांत का तमिलनाडु में एक मंदिर बनवाया है।
इसके अलावा सलमान खान-कटरीना कैफ की दिवाली पर धमाका करने आ रही फिल्म ‘टाइगर-3’ का एक नया प्रोमो आउट हुआ है, जिसमें टाइगर बने दबंग खान और इमरान हाशमी के बीच दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। मनोरंजन जगत में सुबह से और क्या कुछ खास हुआ, यहां पर पढ़ें
रजनीकांत के फैन ने बनवाया उनके लिए खास मंदिर
रजनीकांत उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जिनके फैंस पूरी दुनिया में बसते हैं। जब भी रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस एक्टर के पोस्टर्स पर फूल-माला से लेकर दूध तक चढ़ाते हैं।
टाइगर 3 का नया प्रोमो आउट
सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म Tiger 3 को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस की बैचेनी हर पल बढ़ती ही जा रही है। अब हाल ही में मेकर्स ने ‘टाइगर-3’ का एक बिल्कुल नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें इमरान हाशमी और टाइगर के बीच दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है।
अब रजनीकांत के एक फैन ने उनका मंदिर ही बनवा दिया है,जहां बकायदा एक्टर की पूजा- अर्चना भी हो रही है।