Farmers Protest LIVE: ‘आम आदमी को परेशान नहीं करना चाहते’ किसान नेता लखविंदर सिंह बोले- कुछ समय में राजधानी कूच करेंगे किसान
HIGHLIGHTS
- Farmers Protest LIVE: आज सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे किसान संगठन।
- Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा की सीमाएं सील, हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सस्पेंड।
- किसानों ने इस विरोध-प्रदर्शन को “Delhi Chalo” का नाम दिया है।न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है। किसान संगठन आज सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे। वे अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।
पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठन आज सुबह 10 बजे दिल्ली कूच करेंगे। साल 2021 के प्रदर्शन की तरह ही इस बार भी किसान अपनी मांगों के लिए विरोध पर उतरे हैं। वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी और कई मांगों को स्वीकार कराने के लिए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राज्यों की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Farmers Delhi Protest: बैरिकेड्स और वज्र वाहन से पहरा
Farmers Delhi Protest: किसानों द्वारा आज राष्ट्रीय राजधानी की ओर घोषित मार्च के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा के बीच वज्र वाहन और बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
Farmers Protest Update: गाजीपुर में लगा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित
Farmers Delhi March: किसानों के दिल्ली चलो मार्च से पहले आज गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।
Chalo Delhi March: सीजेआई से की कार्रवाई करने की मांग
Chalo Delhi March: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले किसानों पर उपद्रव पैदा करने और नागरिकों के दैनिक जीवन को परेशान करने का आरोप लगाते हुए स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने सीजेआई से अदालतों को निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया कि अदालतों के समक्ष वकीलों की गैर-मौजूदगी के कारण कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।
Farmers Protest: हम आम आदमी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते
Farmers Protest: फतेहगढ़ साहिब, पंजाब: किसान नेता लखविंदर सिंह का कहना है, …लोग तैयार हैं और बैठक भी हो रही है…हम आम आदमी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते…जैसे ही हमें निर्देश मिलेगा बैठक के बाद हम आगे बढ़ेंगे।”
Farmers Protest: फतेहगढ़ साहिब में किसान यूनियनों के साथ हुई बैठख
Farmers Protest in Delhi: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने फतेहगढ़ साहिब में किसान यूनियनों के साथ बैठक की।
Farmers March: सीमाओं पर चौकसी
Delhi Borders: दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर पुलिस जवान हाई अलर्ट पर है।
Farmers Protest: कल मंत्रियों के साथ पांच घंटे चली थी बैठक
Delhi Chalo: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना है, कल मंत्रियों के साथ करीब पांच घंटे तक बैठक चली। हमने उनके सामने एक एजेंडा रखा। केंद्र सरकार उस पर सहमति नहीं बना पाई है। सरकार हमसे आंदोलन रोकने के लिए समय मांग रही है। लेकिन उन्होंने हमसे दो साल पहले भी समय मांगा था, जब किसानों का आंदोलन खत्म हुआ था। हमने सोचा कि अब समय देना उचित नहीं है।
Farmer Protests: दिल्ली की ओर बढ़ना हमारी मजबूरी
Farmer Protest in Delhi: किसानों के मार्च को देखते हुए अंबाला फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र और सिरसा में लोही की कीलों और कंटीले तारों से घेराबंदी कर दी गई है। वहीं दिल्ली चलो मार्च को लेकर किसानों का कहना है कि दिल्ली की ओर बढ़ना हमारी मजबूरी है।
Farmers Protest LIVE: ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले शंभू बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी
Farmers Delhi Protest: किसानों के दिल्ली चलो मार्च से पहले दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है। किसान सुबह तकरीबन दस बजे दिल्ली कूच करेंगे।
शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी
Farmers Protest Update: किसानों द्वारा आज दिल्ली की ओर घोषित मार्च को देखते हुए शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
Farmers Protest: दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर आज से शुरू होने वाले किसानों के प्रत्याशित विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक बाधित होने की संभावना है। कमर्शियल वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन कल से लागू कर दिए गए हैं। दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार कहा गया कि समय पर आगमन सुनिश्चित करने के लिए हम यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग करने की सलाह देते हैं।
Chalo Delhi March: वार्ता विफल: आज सुबह दस बजे किसान करेंगे दिल्ली कूच
Farmers Meetings With Center Ministers: केंद्रीय मंत्रियों के बीच सोमवार को चंडीगढ़ में देर शाम चली बैठक बेनतीजा रही। किसान संगठनों और सरकार के बीच जब सहमति नहीं बनी तो बैठक तो देर रात करीब 11:30 बजे बैठक से बाहर आकर किसान नेताओं ने मंगलवार को सुबह दस बजे दिल्ली कूच का एलान कर दिया।
शंभु बॉर्डर पर हलचल शुरू, पुलिस कर रही गश्त
शंभु बॉर्डर पर हलचल शुरू हो चुकी है। पंजाब पुलिस ने अपनी गाड़ियों में बेरिकेडिंग तक गश्त शुरू की।