Farmers Protest LIVE Updates:दिल्ली कूच के लिए तैयार किसान, कृषि मंत्री बोले- बातचीत से होगा समाधान

HIGHLIGHTS
- Farmers Protest LIVE Updates : केंद्र सरकार से बातचीत के बीच किसानों का आज दिल्ली कूच।
- Kisan Aandolan LIVE News: मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुटे किसान।
- Farmers Protest Today Live News: 22 फरवरी को किसानों का 500 संगठन दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए करेंगे मंथन।केंद्र सरकार से बातचीत के बीच किसानों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है। किसानों का दिल्ली कूच करने की घोषणा के तहत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता और सदस्य मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए।
इसके तहत किसान कंक्रीट व भारी-भरकम बैरिकेड तोड़ने के लिए बख्तरबंद भारी मशीनरी लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंचे हैं। बता दें एसकेएम के नेतृत्व में 22 फरवरी को किसानों का 500 संगठन दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए मंथन करेंगे।
किसान नेताओं के एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने पर कृषि मंत्री की आई प्रतिक्रया
केंद्र सरकार और किसान नेताओं की हाल की बातचीत में सरकार ने कुछ फसलों पर एमएसपी देने की बात मानी थी। लेकिन किसानों ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार की दिया था। अब उस पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कहते ने कहा है कि हम अच्छा करना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए कई राय दी जा सकती हैं क्योंकि हम हमेशा अच्छी राय का स्वागत करते हैं। लेकिन यह कैसे होगा, इसका रास्ता ढूंढना होगा। उन्होंने आगे कहा कि राय सार्थक होगी, बातचीत ही एकमात्र रास्ता है। बातचीत से समाधान अवश्य निकलेगा।
पुलिस के आंसू गैस से बचने के लिए अपनाया ये तरीका
किसानों ने नियमों के विपरीत भारी मशीनों को मोडिफाई कर बख्तरबंद जैसा बना दिया है। इन्हें लोहे की छड़ों से कवर कर दिया गया है। देखने के लिए केवल एक खिड़की के तौर पर जगह रखी है। इसके अतिरिक्त इनको पूरी तरह से सील किया है, ताकि आंसू गैस के गोले गिरने पर किसी तरह से गैस इनके अंदर दाखिल न हो।
21 Feb 20248:05:34 AMकिसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट
राज्य के मुखिया मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट हो गए हैं। बीते दिन विधानसभा सत्र के दौरान ही गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग के बाद गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर को पुलिस के द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।
22 फरवरी को किसानों का 500 संगठन दिल्ली में सरकार के खिलाफ बनाएंगे रणनीति
एसकेएम के नेतृत्व में 22 फरवरी को किसानों का 500 संगठन दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए मंथन करेंगे।
पुलिस के भारी-भरकम बैरिकेड तोड़ने के लिए अपने साथ लाए मशीनें
किसान संगठन मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए। बॉर्डर पर जेसीबी और पोकलेन मशीनें लेकर पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा लगाए गए पत्थरों और बैरिकेड तोड़ने के लिए अपने साथ भारी भरकम कई मशीने लाए हैं।