Ghaziabad: सुबह के वक्त टहल रहीं महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने के कुंडल लूटे, CCTV में कैद हुई वारदात

सुबह के वक्त टहल रहीं महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने के कुंडल लूटे
गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के अभयखंड स्थित वरदान सोसायटी में बुधवार सुबह करीब 6:15 बजे टहल रहीं महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने के कुंडल लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश कुंडल लूटकर भागता नजर आया जबकि उसका दूसरा साथी बाइक लेकर सोसायटी के गेट पर इंतजार कर रहा था।
बदमाश ने महिला के कानों पर तेजी से झपट्टा मारकर कुंडल लूट लिए। महिला ने खून बहने पर शोर मचाया और लोगों से बदमाशों को पकड़ने के लिए लेकिन दोनों तेजी से भागने में कामयाब रहे। सूचना पर इंदिरापुरम पुलिस पहुंच गई। टीम सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के लिए सुराग जुटा रही है। दिन दहाड़े लूट होने से महिला अभी घबराई हुई हैं। पुलिस उनसे बदमाशों का हुलिया पता कर रही है।