Gurdaspur News: भारतीय सीमा में घुसते पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ जवानों की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी
गुरदासपुर जिले के तहत आने वाले बीएसएफ की 117 बटालियन बीओपी पंजगरिया में जवानों ने रविवार रात को भारतीय सीमा में घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) पर फायरिंग की। जवानों ने उस पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा से बाहर भगाने के लिए उस पर करीब 51 गोलियां और तीन रोशनी वाले बम दागे। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।गुरदासपुर। गुरदासपुर के अंतर्गत बीएसएफ की 117 बटालियन बीओपी पंजगरिया में जवानों ने रविवार रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात सीमा पर सतर्क जवानों ने आसमान में एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसते देखा।जिस पर जवानों ने करीब 51 गोलियां और तीन रोशनी वाले बम चलाए। इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस संबंधित इलाके में पहुंची और सोमवार सुबह से ही इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है।यहां उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बीओपी पंजगराई पर तैनात बीएसएफ जवानों द्वारा भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर प्रयास को विफल कर दिया गया था।