Hamirpur (Himachal) News: सूअर, बकरी फार्म बंद करने के लिए डीसी से मिले ग्रामीण
हमीरपुर। ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल के बाड़ी डुग्घ के लोगों ने उनके क्षेत्र में चलाए जा रहे सूअर, बकरी फार्म को बंद करने के लिए वीरवार को उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में आए लोगों ने कहा कि वह गांव डुग्घ के स्थायी निवासी हैं। ग्राम में एक व्यक्ति की ओर से सूअर मीट फार्म गैरकानूनी रूप से खोला गया है। इस फार्म की वजह से सभी ग्रामवासी परेशान हैं। यहां पर फैली गंदगी व बदबू से गांव वालों को परेशानी हो रही है। सूअरों के गोबर को नाले में बहाया जा रहा है, जिससे पानी दूषित हो रहा है। मीट संचालक व उसके कर्मचारी वहीं पर सूअरों को काटने का काम करते हैं और उनके खराब हिस्सों को वहीं पर फेंकते हैं। इससे लावारिस कुत्तों की संख्या भी बढ़ गई है।
इसके साथ ही यह जगह कौवों का भी आवास स्थल बन गई है। यह सारे पक्षी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। पंचायत की ओर से दिया गया एनओसी भी लोगों के हित में पंचायत व इसके सदस्यों ने रद्द कर दिया और पंचायत ने भी मीट संंचालक व फर्म के मालिक को इस फार्म को बंद करने के लिए कहा था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और वह मनमानी कर रहा है। इसलिए उनकी समस्या का समाधान किया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में तारा देवी, पिंकी देवी, सुीता देवी, सलोचना देवी, सुनीता कुमारी, अनीता देवी, कांता देवी, विपिन कुमार, पृथी चंद, जय चंद देविंद्रर, सरवन कुमार, तारा चंद, सन्नी, कश्मीर सिंह, राजेश आदि शामिल रहे।