Happy Janmashtami 2023 Wishes
Happy Janmashtami 2023 Wishes: नंद के घर आनंद भयो…जय कन्हैया लाल की’ भेजें प्रियजन को ऐसे ही शुभकामना संदेश
Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes Quotes Images Messages : आज यानी 6 सितंबर बुधवार को को देश भर में बेहद धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। उनके जन्म के शुभ अवसर पर ही जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के प्रत्येक मंदिर को बेहद ही खूबसूरत तरह से सजाया जाता है। लड्डू गोपाल का जन्म कराने के बाद उनकी पूजा-अर्चना सभी भक्त मध्य रात्रि से करने लगते हैं। आप भी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मना रहे हैं, तो जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को भेजें ये बधाइयां और शुभकामना संदेश।
- माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उनके जन्म की
जिसने दुनिया को प्रेम का मार्ग दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी 2023
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैय्या लाल की
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह शुभ अवसर आपके जीवन में ढेर सारी सकारात्मकता, शांति और सद्भाव लाए। आपको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
“इस जन्माष्टमी पर, आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों, नंद गोपाल आप पर अपनी कृपा बनाये रखें। आपको हार्दिक शुभकामनाएँ भेज रहा हूं।
पलकें झुकेंऔर नमन हो जाए.
मस्तक झुके और वंदन हो जाए.
ऐसी नजर कहां से लाउं, मेरे कन्हैया
कि आपकी याद करूं औऱ दर्शन हो जाएं.
हैप्पी जन्माष्टमी 2023