Haryana: करनाल में पैदल चले डीसी व एसपी
Haryana News: करनाल में घर से कार्यालय तक पैदल चले डीसी व एसपी, कार फ्री डे की घोषणा पर अधिकारियों ने किया अमल
हरियाणा के करनाल में मनोहर लाल ने पिछले दिनों प्रत्येक मंगलवार को शहर में कार फ्री डे मनाने की घोषणा की थी। अब इस पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी निरंतर अमल करते दिखाई दे रहे हैं। इसके तहत उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन लगातार दूसरे सप्ताह भी अपने आवास से पैदल चलकर करीब तीन किलोमीटर का सफर तय कर अपने कार्यालय पहुंचे।
- करनाल में सीएम की कार फ्री डे मनाने की घोषणा पर अधिकारी कर रहे अमल
- घर से कार्यालय तक पैदल चले डीसी व एसपी
- मुहिम में हिस्सा लेने के लिए आम जन मानस को भी किया प्रोत्साहित
करनाल, संवाददाता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) की ओर से पिछले दिनों करनाल प्रवास के दौरान प्रत्येक मंगलवार को शहर में कार फ्री डे (Car Free Day) मनाने की घोषणा पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी निरंतर अमल कर रहे हैं। इसके तहत उपायुक्त अनीश यादव (Deputy Commissioner Anish Yadav) व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन (Superintendent of Police Shashank Kumar Sawan) लगातार दूसरे सप्ताह अपने आवास से पैदल चलकर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करीब तीन किलोमीटर का सफर तय किया। अधिकारियों ने आम जन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित भी किया।
प्रत्येक मंगलवार को अधिकारियों के लिए कार फ्री-डे घोषित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पिछले दिनों करनाल में प्रत्येक मंगलवार को अधिकारियों के लिए कार फ्री-डे घोषित किया गया था। इसी के अनुरूप लगातार दूसरे मंगलवार को डीसी अनीश यादव ने इस पर अमल किया। उन्होंने जनता के समक्ष मिसाल पेश करते हुए अपनी गाड़ी छोड़ी और आवास से करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आम लोगों को भी स्वैच्छिक आधार पर कार फ्री-डे में भागीदारी करने का आह्वान किया।
डीसी कार के बिना पहुंचे अपने आवास
डीसी अनीश यादव ने कहा कि कार फ्री-डे के दिन अधिकारी लगातार दूसरे सप्ताह कारों को छोड़कर साईकिल व पैदल दफ्तर पहुंचे हैं। इससे न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभ प्राप्त होगा बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी अत्यंत लाभदायक कदम है। सभी को ऐसा करना चाहिए। उन्होंने करनाल की जनता से आह्वान किया कि सप्ताह में कम से कम एक दिन स्वेच्छा से इस मुहिम में भागीदार बनें। इससे निश्चित रूप से व्यस्तम क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी निजात मिल सकेगी।
फिलहाल आम जनता के लिए लागू नहीं है ये कार फ्री डे मुहिम
डीसी ने कहा कि कार फ्री-डे फिलहाल अधिकारियों के लिए है। आम लोगों के लिए इसे लागू नहीं किया गया है। ऐसा करने से पहले हितधारकों से पूछा जाएगा ताकि स्वैच्छिक आधार पर यह संभव हो सके। स्वेच्छा से कोई भी इसमें हिस्सा ले सकता है। डीसी ने कहा कि कार फ्री-डे के लिए शहर की मार्किट एसोसिएशन को आगे आना चाहिए। इससे समाज में अनुकरणीय संदेश जाएगा। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है।
एसपी भी अपने आवास से पैदल पहुंचे दफ्तर
वहीं एसपी शशांक कुमार सावन भी मंगलवार को अपने आवास स्थान से दफ्तर तक पैदल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। यह हमारे और पर्यावरण के लिए बेहद लाभदायक है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के सभी अधिकारी इस कार फ्री-डे अभियान से जुड़े हुए हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इसका हिस्सा बनने का आह्वान किया।