Haryana: जनता की वोट से जीत का दम भरने वाले, 14 प्रत्याशियों की अपनी वोट बाहर

Haryana: जनता की वोट से जीत का दम भरने वाले करनाल जिले के 14 प्रत्याशियों की अपनी वोट बाहर
हिंदी टीवी,करनाल (हरियाणा) Published by: Megha Jain Updated Thu, 03 Oct 2024
करनाल से दूसरे जिलों व विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले कुल पांच प्रत्याशियों में भाजपा के दो, आम आदमी पार्टी से एक व तीन निर्दलीय हैं। ये बाहर के निवासी होने के बावजूद अपने चुनावी विधानसभा क्षेत्र में खुद को वोट डाल सकेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे करनाल जिले के 14 उम्मीदवार ऐसे हैं जो जनता के वोट से अपनी जीत का दम तो भर रहे हैं, लेकिन इनकी अपनी वोट उस विधानसभा क्षेत्र में नहीं है, जहां के यह प्रत्याशी हैं। ऐसे में वे स्वयं को वोट नहीं कर सकेंगे। वहीं, पांच प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो रहने वाले दूसरे विधानसभा क्षेत्र या जिले के हैं, पर उनकी वोट संबंधित चुनावी क्षेत्र में बनी है।
चुनाव आयोग को दिए नामांकन पत्र में प्रत्याशियों ने अपने निवासी और किस विधानसभा क्षेत्र में उनकी वोट है, इसका उल्लेख किया है। कुल 14 उम्मीदवारों में आठ प्रत्याशी राजनीतिक दलों के हैं तो छह आजाद चुनावी जंग लड़ रहे हैं। खुद को वोट न दे पाने वाले प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के तीन, इनेलो-बसपा के दो, शिरोमणी अकाली दल, एनसीपी और राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का एक-एक है।
वहीं, दूसरे जिलों व विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले कुल पांच प्रत्याशियों में भाजपा के दो, आम आदमी पार्टी से एक व तीन निर्दलीय हैं। ये बाहर के निवासी होने के बावजूद अपने चुनावी विधानसभा क्षेत्र में खुद को वोट डाल सकेंगे। इनमें भाजपा के रामकुमार कश्यप, योगेंद्र राणा, आप के जयपाल शर्मा और निर्दलीयों में राजीव कुमार और राजकुमार का नाम शामिल है। जबकि अपने चुनावी क्षेत्र में वोट न होने वालों में राजनीतिक दलों से कांग्रेस के धर्मपाल गोंदर, राकेश कांबोज, वीरेंद्र सिंह राठौर, एसएडी के हरदीप, एनसीपी के वीरेंद्र मराठा, बसपा के गोपाल राणा, बलवान सिंह, आरजेपी के गौरव बक्शी शामिल हैं।
इन प्रत्याशियों की वोट अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं
बाहर के रहने वाले इन प्रत्याशियों की अपने विस क्षेत्र में है वोट
कितने प्रत्याशियों की अपने चुनावी क्षेत्र में नहीं वोट