Haryana: निकायों में लगे समाधान शिविर, फतेहाबाद में रो पड़ी महिला..
Haryana: निकायों में लगे समाधान शिविर, फतेहाबाद में रो पड़ी महिला… यमुनानगर में देरी से पहुंचे अधिकारी
हिंदी टीवी, हरियाणा Published by: Megha Jain Updated Tue, 22 Oct 2024
समाधान शिविर एक महीने तक जारी रहेंगे। इसके लिए जल्द ही मुख्य सचिव द्वारा एक और बैठक कर पूर्ण रूपरेखा तैयार की गई है। यह आदेश सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को दिए थे।
हरियाणा के सभी नगर निकायों में आज समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। सुबह 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान होगा। समाधान शिविर एक महीने तक जारी रहेंगे।
करनाल के नगर निगम कार्यालय में कमिश्नर नीरज कुमार ने समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी। वहीं फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में समाधान शिविर में डीएमसी संजय बिश्नोई और जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा और नगर परिषद अधिकारी माैजूद रहे।
झज्जर नगर परिषद में समाधान शिविर में चेयरमैन और जिला नगर आयुक्त माैजूद रहे, लेकिन कोई शिकायत लेकर नहीं आया। फतेहाबाद समाधान शिविर में एक महिला लक्ष्मी देवी रो पड़ी। उन्होंने बताया कि वे आय कम करवाने के लिए चक्कर काट रही हैं, लेकिन सुनवाई नही हो रही।
वहीं यमुनानगर में पहले दिन समाधान शिविर में 15 मिनट अधिकारी देरी से पहुंचे। निगम कार्यालय में 20 मिनट देरी से शिविर शुरू हुआ। शिविर में प्रॉपर्टी आईडी की शिकायतें आई। आरोप लगाए गए कि प्लॉट के मालिक से लेकर आकार बदल दिए गए।