Haryana Chunav: ताऊ के गढ़ में साख की लड़ाई, युवाओं की परीक्षा
Haryana Chunav: ताऊ के गढ़ में साख की लड़ाई, युवाओं की परीक्षा; ये बिगाड़ रहे देवीलाल के लालों का चुनावी गणित
ताऊ देवीलाल के गढ़ में इस बार साख की लड़ाई है। युवाओं की अग्निपरीक्षा है। आप और भाजपा के पंजाबी समाज के प्रत्याशी देवीलाल के लालों का चुनावी गणित बिगाड़ रहे हैं।
पंजाब और राजस्थान की सीमा पर स्थित डबवाली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता इस बार ताऊ देवीलाल के युवराजों की अग्निपरीक्षा लेंगे। यहां इनेलो, कांग्रेस, जजपा, भाजपा और आम आदमी पार्टी समेत सभी प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशी चुनाव उतार दिए हैं।
कांग्रेस से विधायक अमित सिहाग अपनी जीत बरकरार रखने की जंग लड़ रहे हैं, तो जजपा के दिग्विजय चौटाला और इनेलो के आदित्य देवीलाल भी अपनी पुश्तैनी सीट पर काबिज होने के लिए उत्साहित हैं।
भाजपा और आम आदमी पार्टी ने भी पंजाबी प्रत्याशियों को उतारकर ताऊ देवीलाल के युवराजों का चुनावी गणित मुश्किल कर दिया है। इस बार मतदाताओं के सामने युवा जोश और अनुभवी चेहरों में से किसी एक विकल्प को चुनने का मजबूत अवसर रहेगा।
सबके तरकश में सबकी काट
डबवाली सीट पर इस बार चुनाव काफी पेचीदा रहने वाला है। सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के मैदान में उतर जाने के बाद यहां स्थिति कांटे की टक्कर वाली हो गई है। सियासी बिसात कुछ इस तरह बिछी है कि कांग्रेस के अमित सिहाग, इनेलो के आदित्य देवीलाल और जजपा के दिग्विजय चौटाला तीनों घिरे नजर आ रहे हैं।