Haryana News:बैंक खाते अपडेट नहीं, बढ़ी बुजुर्गों और विद्यार्थियों की टेंशन
Haryana News: प्रदेश में पीपीपी में बैंक खाते अपडेट नहीं होने से बुजुर्गों की पेंशन रूकी, विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति को लेकर भी बढ़ी टेंशन; पढ़िए पूरी खबर
प्रदेशभर में दो साल से अधिक पेंशन के लाभार्थी है जिन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा। जबकि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के मामले भी काफी सामने आ रहे है। पिछले दिनों यहां आय सत्यापन के कारण लोगों की परेशानियों बढ़ी थी और अब बैंक डाटा अपडेट न होना गले का फांस बन गया है। पीपीपी में आए दिन अलग-अलग तरह की शिकायतें सामने आ रही है।
HIGHLIGHTS
- बैंक खाते अपडेट नहीं, बढ़ी बुजुर्गों और विद्यार्थियों की टेंशन
- प्रदेशभर में पीपीपी में बैंक खाते अपडेट नहीं होने से बुजुर्गों की पेंशन रूकी, विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अटकी
- पीपीपी त्रुटियों से परेशान बुजुर्ग व विद्यार्थी लगा रहे बैंक और सरल केंद्र के चक्कर
भिवानी। कहने को तो सरकार ने परिवार पहचान पत्र से सरकारी योजनाओं का लाभ देना शुरू कर दिया है, लेकिन जमीनी स्तर पर लाभार्थी इससे वंचित है। पीपीपी में क्रीड द्वारा बैंक खाता अपडेट नहीं किए जाने की वजह से बुजुर्गों की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।