Haryana News: करनाल में शख्स की निर्मम हत्या

करनाल में शख्स की निर्मम हत्या, एक साथ 20 हमलावरों ने वार कर दी दर्दनाक मौत; चाकू, गंडासी से लेकर हर घातक हथियार से किया हमला
करनाल में नए साल से पहले एक दुस्साहसिक वारदात सामने आई है। पुरानी रंजिश में फूसगढ़ रोड स्थित उत्तम नगर में 15 से 20 युवकों ने धारदार हथियारों से अपनी पत्नी की दुकान पर बैठे युवक पर हमला कर दिया। चाकू गंडासी तलवार व अन्य हथियारों ने युवक पर अनेक वार किए गए। हमलावर तब तक युवक पर वार करते रहे जब तक वह अधमरा होकर नहीं गिर गया।
HIGHLIGHTS
- करनाल में शख्स की निर्मम हत्या
- एक साथ 20 हमलावरों ने वार कर दी दर्दनाक मौत
- चाकू, गंडासी से लेकर हर घातक हथियार से किया हमला
करनाल। Karnal Crime News: करनाल में नए साल से पहले एक दुस्साहसिक वारदात सामने आई है। पुरानी रंजिश में फूसगढ़ रोड स्थित उत्तम नगर में 15 से 20 युवकों ने धारदार हथियारों से अपनी पत्नी की दुकान पर बैठे युवक पर हमला कर दिया।
चाकू, गंडासी से लेकर हर घातक हथियार से किया वार
चाकू, गंडासी, तलवार व अन्य हथियारों ने युवक पर अनेक वार किए गए। हमलावर तब तक युवक पर वार करते रहे जब तक वह अधमरा होकर नहीं गिर गया। स्वजन गंभीर रूप से घायल युवक लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। इलाका डीएसपी और सेक्टर- 32-33 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
15-20 युवकों ने मृतक पर किया जमकर हमला
फूसगढ़ रोड स्थित उत्तम नगर निवासी करीब 35 वर्षीय सोनू दिहाड़ी मजदूरी करता था। उसने अपनी पत्नी को मकान के पास ही परचून की दुकान कराई हुई है। वह शुक्रवार देर रात करीब दस बजे दुकान पर बैठा था। तभी 15 से 20 युवकों ने धारदार हथियारों से उसपर हमला कर दिया।
पूरे शरीर पर किए जमकर कई वार
वह जान बचाने के लिए गली में भागा, लेकिन हमलावरों ने उसे घेर लिया और पूरे शरीर पर जमकर वार किए। शोर सुनकार सोनू की मां व अन्य स्वजन छुड़ाने के लिए आए। तब तक हमलावर अपना काम कर चुके थे।हमलावरों के जाने के बाद स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल से कुछ हथियार बरामद
सूचना पर इलाका डीएसपी, सीआइए और सेक्टर 32-33 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। हमले की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। जिसके आधार पर कुछ हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी में जुटी है।
पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
वारदात के मृतक के स्वजन ने सेक्टर 32-33 थाना पुलिस पर लापरवाही के आराेप लगाए हैं। स्वजन ने बताया कि सोनू का क्षेत्र के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने सेक्टर 32-33 थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की।
हमलावरों के खिलाफ जांच जारी
हमले के बाद भी पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची। अब युवक की मौत के बाद पुलिस लकीर पीटती नजर आई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज करने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ हमलावरों की पहचान होने की बात कही है।