Haryana News: खून का रिश्ता हुआ तार-तार
Haryana News: खून का रिश्ता हुआ तार-तार व इंसानियत शर्मसार! कैथल में बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर की हत्या
हरियाणा के कैथल स्थित गांव जगदीशपुरा से एक दिल को दहला देने और खून के रिश्तों को तार-तार व इंसानियत इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी और आरोपित ने ऐसा इसलिए किया कि उसकी मां ने उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- कैथल के गांव जगदीशपुरा में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी
- हत्या करने के पीछे का कारण मां का आरोपित को शराब के लिए पैसे न देना है
- बहन की शिकायत पर आरोपित भाई के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज
कैथल, संवाददाता। Son Killed His Mother in Kaithal गांव जगदीशपुरा में दिल को दहला देने के साथ खून के रिश्तों को तार-तार व इंसानियत इंसानियत को शर्मसार (Humanity Ashamed) करने का मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी और उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसकी मां ने आरोपित को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए।
ये है पूरा मामला?
गांव जगदीशपुरा निवासी गुरमीत कौर की शिकायत पर घलौर थाना रादौर यमुनानगर हाल जगदीशपुरा निवासी आरोपित गुरदेव के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में बताया कि उसकी मां कुलदीप कौर (70) करीब दस साल से जगदीशपुरा में रह रही थी। शिकायतकर्ता का भाई भी उसकी मां के पास ही रहता था और गुरदेव शराब पीने का आदी है। बुधवार देर शाम गुरदेव ने उसकी मां से शराब के लिए पैसे मांगे थे लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया था।
जब आरोपित को उसकी मां ने पैसे नहीं दिए तो गुरदेव घर से इन्वर्टर उठाकर बेचने के लिए ले जाने लगा। उसकी मां ने उसे ऐसा करने से रोक दिया तो गुरदेव ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भी आरोपित इन्वर्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में डायल 112 की टीम को सूचना दे दी गई थी। वारदात के समय भी आरोपित ने शराब पी हुई थी। वह पहले भी कई बार शराब पीकर झगड़ा कर चुका था।
छह बहनों का इकलौता भाई है आरोपित
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वे छह बहनें और एक भाई है। आरोपित उनका इकलौता भाई है। कई सालों से वह गलत संगत में पड़ गया था। इसी कारण उसने मां को जगदीशपुरा बुला लिया था। आरोपित शादीशुदा है और उसकी मां के पास ही रहता था। उन्हें नहीं पता था कि एक दिन उसका सगा भाई ही उसकी मां की मौत का कारण बन जाएगा।
पुलिस ने केस किया दर्ज और आरोपित बेटा है फरार
सदर थाना प्रभारी एसआइ रमेश चंद्र ने बताया कि बुधवार को शाम के समय गांव जगदीशपुरा में एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर शव को कब्जा में ले लिया था। मृतका के बेटे के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित फरार है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।