Haryana Weather: घना कोहरा, 19 जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव
Haryana Weather: हरियाणा के कई शहरों में छाया घना कोहरा, 19 जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Tue, 14 Jan 2025
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। बारिश के बाद फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है।
हरियाणा में मंगलवार सुबह अचानक कई जिलों में घना कोहरा छा गया। इससे दृश्यता 10 से 50 मीटर तक दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक महेंद्रगढ़, हिसार, जींद, सोनीपत, कैथल और रोहतक में घना कोहरा छाया हुआ है।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। बारिश के बाद फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है। सोमवार रात करनाल सबसे ठंडा दर्ज किया गया। करनाल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 19 जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।