Himachal: कांग्रेस ने इस्तीफों पर मांगी जांच, निर्दलीय विधायकों को नोटिस
Himachal: कांग्रेस ने इस्तीफों पर मांगी जांच, विधानसभा अध्यक्ष का निर्दलीय विधायकों को नोटिस
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की ओर से संज्ञान लेने पर विधानसभा सचिवालय ने तीनों निर्दलीय विधायकों केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा को नोटिस जारी किए हैं और उनसे 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है।
मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने तीनों निर्दलीय विधायकों की शिकायत कर विधानसभा अध्यक्ष से इनके इस्तीफों के कारणों की जांच करने की मांग की है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की ओर से संज्ञान लेने पर विधानसभा सचिवालय ने तीनों निर्दलीय विधायकों केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा को नोटिस जारी किए हैं और उनसे 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है। शिकायत में इन पर आरोप हैं कि इन्हें इस्तीफे देने के लिए हेलिकाप्टर में लाया गया और इनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।