Himachal: सुक्खू बोले भाजपा की ओर से अधूरे छोड़े गए कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए
Himachal: सुक्खू बोले- भाजपा ने व्यक्तिगत व पार्टी हित में फैसले लेकर प्रदेश की संपदा को लुटाने का कार्य किया
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 25 Nov 2024
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार से यह फैसला किया कि भाजपा की ओर से अधूरे छोड़े गए कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार से यह फैसला किया कि भाजपा की ओर से अधूरे छोड़े गए कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए। इस दृष्टि से हमारी सरकार ने कार्य किया है। भाजपा ने फटाफट आधे-आधूरे शिलान्यास-उद्घाटन किए। हम 30 प्रतिशत भवनों का शिलान्यास 30 प्रतिशत पैसा जमा होने के बाद कर रहे हैं। विद्युत परियोजना अग्रिम प्रीमियम मामले में हिमाचल भवन को अटैच करने पर सीएम ने कहा कि पैसे जमा करने में थोड़ी देरी हुई है। लेकिन अदाणी की तरह इस मामले में भी हमारी सरकार जीत दर्ज करेगी।