Himachal: अंडरवियर में माइक्रोफोन छिपाकर परीक्षा देने पहुंचा युवक, गिरफ्तार

Himachal: अंडरवियर में माइक्रोफोन छिपाकर रेलवे पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने पहुंचा युवक, गिरफ्तार
हिंदी टीवी न्यूज़, सोलन Published by: Megha Jain Updated Sat, 08 Mar 2025
पुलिस थाना बरोटीवाला को इस संबंध में उम्मीदवार चैकिंग परीक्षा केंद्र महाराजा यूनिवर्सिटी गेट एचएचएमडी मशीन से शिकायत प्राप्त हुई थी।
रेलवे पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने आए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने अपने अंडरवियर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस माइक्रोफोन छिपा रखा था। पुलिस थाना बरोटीवाला को इस संबंध में उम्मीदवार चैकिंग परीक्षा केंद्र महाराजा यूनिवर्सिटी गेट एचएचएमडी मशीन से शिकायत प्राप्त हुई थी।
चैकिंग के दौरान एक उम्मीदवार से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, चार्जिंग जैक बैटरी, एक सिम और एक छोटा ब्लूटूथ बरामद किया गया है। इसके बाद आरोपी उम्मीदवार राहुल (22) गांव रेवाड़ी, जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार लिया गया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगामी जांच कर रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।