Himachal: ऊना में कामगार को मारी गोली
ऊना में कामगार को मारी गोली, टाहलीवाल में कहासुनी पर उद्योग मालिक ने मौ*त के घाट उतारा
हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद उद्योग मालिक ने गोली चलाकर एक कामगार की हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरिनंदन उर्फ भूूरा (40) निवासी बेतिया (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है। मंगलवार सुबह एसपी अर्जित सेन ठाकुर व डीएसपी हरोली मोहर रावत ने टीम सहित घटनाक्रम का दौरा किया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि उद्योग मालिक और कामगार हरिनंदन के बीच सोमवार रात किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। इस दौरान उद्योग मालिक ने तैश में आकर कामगार के ऊपर गोली चला दी। गोली लगने से कामगार हरिनंदन गंभीर रुपए से घायल हो गया।
घटना के बाद उद्योग मालिक कामगार को गाड़ी में अस्पताल ले जा रहा था तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद कामगार की लाश को ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया गया। पुलिस ने पंजाब के नंगल के समीप फ्लाइओवर के नीचे से एक गाड़ी में रखी लाश को बरामद किया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित उद्योग मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
धर्मशाला में छात्रा की हत्या
नोरबूलिंगा में लाहुल-स्पीति की युवती की कमरे में संदिग्ध मौत, जांच शुरू
धर्मशाला
जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते फतेहपुर नोरबूलिगां में जमा दो की छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका लाहुल-स्पीति की रहने वाली थी, और धर्मशाला के समीप नोरबूलिंगा में किराए के मकान में रहती थी। छात्रा के दो दिन से ट्यूशन में न आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब मौके पर पुलिस ने जाकर देखा तो छात्रा अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ी थी। छात्रा के बारे में पड़ोसियों ने पुलिस को सोमवार देर रात सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फारेंसिक विशेषज्ञों के साथ साक्ष्य जुटाए। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टि में मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस ने आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए दो लोगों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है। मृतका के परिजन भी धर्मशाला पहुंच गए है। मृतका की आयु करीब 18 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए धर्मशाला अस्पताल भेज दिया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को सोमवार रात मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा। अब लाहुल-स्पीति सहित अन्य जिलों व बाहरी क्षेत्रों से धर्मशाला शिक्षा ग्रहण करने पहुंचने वाले युवाओं की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कई सवाल उठ रहे है। लगातार क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां सामने आ रही है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है।