Himachal: खूंखार पिटबुल डॉग का कहर… चार साल के बच्चे का सिर नोच डाला, मासूम लड़ रहा मौत से जंग

हिमाचल के मंडी जिले में सरकाघाट इलाके में एक मासूम खतरनाक कुत्तों में शामिल पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने बाजार में मां के साथ चल रहे चार साल के मासूम पर हमला कर उसे बुरी तरह नोच डाला। बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के चार वर्षीय आयुष पुत्र वेदनाथ अपनी मां के साथ मंडी जिले के बलद्वाड़ा बाजार में आया था।संवाद सहोयगी, सरकाघाट। खतरनाक कुत्तों में शामिल पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने बाजार में मां के साथ चल रहे चार साल के मासूम पर हमला कर उसे बुरी तरह नोच डाला। कुत्ते ने बच्चे के सिर को फाड़ दिया है। लोगों ने बहुत प्रयत्न करने के बाद बच्चे को बचाया।
बच्चे की स्थिति नाजुक
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के चार वर्षीय आयुष पुत्र वेदनाथ अपनी मां के साथ मंडी जिले के बलद्वाड़ा बाजार में आया था। इसी बीच वेद प्रकाश अपने कुत्ते को बाजार में सैर करवाते हुए लेकर जा रहे थे। कुत्ते के मुंह पर मजल (कुत्ते के मुंह पर लगाया जाने वाला जालीदार मास्क) नहीं था। इस दौरान कुत्ते ने चार साल के आयुष पर हमला कर दिया और उसे दबोच लिया और बच्चे के सिर, बाजू पर बुरी तरह से काटा। बच्चे को तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
डॉग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
आयुष के पिता वेदनाथ बलद्वाड़ा क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। वेदनाथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की तहसील चलोरी के कलपुर गांव के रहने वाले हैं। हटली थाना प्रभारी सुरम सिंह ने बताया कि कुत्ते के मालिक वेद प्रकाश निवासी तरंडोल के विरुद्ध आइपीसी की धारा 289 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बीच बाजार में पालतू कुत्ते को घुमाना गलत है।