Himachal: चिट्टा निगलने से रक्कड़ के युवक की मौत

Himachal News: चिट्टे की पुड़िया निगलने वाले रक्कड़ के युवक की माैत
हिंदी टीवी न्यूज़, हमीरपुर Published by: Megha Jain Updated Fri, 04 Apr 2025
हमीरपुर जिले के बड़सर थाना के तहत पकड़े जाने के डर से चिट्टे की पुड़िया निगलने वाले जिला कांगड़ा के रक्कड़ निवासी आरोपी युवक की मौत हो गई है।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर थाना के तहत पकड़े जाने के डर से चिट्टे की पुड़िया निगलने वाले जिला कांगड़ा के रक्कड़ निवासी आरोपी युवक की मौत हो गई है। बड़सर थाना पुलिस ने 25 जनवरी को आरोपी को 15 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा था लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम को चकमा देकर चिट्टे की पुड़िया निगल ली। इसके बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई और उसे एम्स बिलासपुर ले जाया गया।