Himachal : तीन दिन में मनाली पहुंचे 50,000 सैलानी
Himachal : तीन दिन में मनाली पहुंचे 50,000 सैलानी, वीकेंड में दोगुना हुए पर्यटक; हिडिंबा मंदिर में भी लगा मेला
पिछले दो सप्ताह की तुलना में इस वीकेंड ज्यादा पर्यटक मनाली आए। तीन दिन में 50,000 से अधिक सैलानियों के मनाली पहुंचने का अनुमान है। पर्यटकों को लेकर 7,500 से अधिक वाहन मनाली पहुंचे हैं।
पर्यटन नगरी मनाली में वीकेंड में पर्यटकों की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले दो सप्ताह की तुलना में इस वीकेंड ज्यादा पर्यटक मनाली आए। तीन दिन में 50,000 से अधिक सैलानियों के मनाली पहुंचने का अनुमान है। पर्यटकों को लेकर 7,500 से अधिक वाहन मनाली पहुंचे हैं।
हिडिंबा मंदिर में रविवार को खूब रौनक रही। माता के दर्शन के लिए पर्यटकों की लंबी लाइन लगी। भीड़ होने के कारण कई पर्यटक बाहर से ही शीश नवाकर लौट गए। रोहतांग, लाहौल घाटी के अलावा मनाली के मालरोड में पर्यटकों का मेला लगा। ग्रीन टैक्स बैरियर में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा 2,500 के पार पहुंचने लगा है।
मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा पर्यटन सीजन में पहली बार बीते शनिवार को 2,600 के पार पहुंच गया था। होटलों के कमरे भी 70 से बढ़कर 90 प्रतिशत तक बुक रहे। पर्यटक दोपहर को सोलंगनाला, सिस्सू, कोकसर, रोहतांग, हिडिंबा मंदिर, वशिष्ठ जा रहे हैं। शाम होते ही मनाली का मालरोड पर्यटकों से भर जाता है।
होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि होटलों की ऑक्यूपेंसी अच्छी चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी पर्यटकों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ओक्टा ने बताया कि वीकेंड अच्छा चल रहा है और निगम के होटल लगभग फुल रहे।