Himachal: नशे के कारोबारी को 11.8 ग्राम चिट्टे और कैश सहित पकड़ा

घर से चला रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने 11.8 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा तस्कर, कैश भी बरामद
हिंदी टीवी न्यूज़, नाहन Published by: Megha Jain Updated Tue, 04 Mar 2025
Chitta: हिमाचल सरकार के निर्देश के बाद सिरमौर पुलिस Chitta व नशा तस्करों पर एक्शन मोड में आ गई है। सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही है और नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मोहन लाल निवासी वाल्मीकि नगर नाहन अपने घर में लंबे समय से Chitta बेचने का अवैध कारोबार चला रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी के घर पर दबिश दी। पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली, तो 11.8 ग्राम चिट्टा और 11,900 नकद बरामद किए गए। इसके बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मोहन लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। गौर हो कि सिरमौर पुलिस द्वारा जिला में चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन क्लीन के तहत इस वर्ष 42 मामलों में 59 गिरफ्तारियां कर चुकी हैं। पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत इस वर्ष 42 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें 59 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने दोहराया कि जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।